इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का 68वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुम्बई के बॉर्बन स्टेडियम में खेला गया। CSK और RR के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने लीग की प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में, CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ये फैसला मैच की शुरूआत में सही साबित हुआ। लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद भी चेन्नई कुछ खास न कर सकी और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 150 रन ही बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने सर्वाधिक 93 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान एमएस धोनी ने भी 26 रन बनाए।
जीत के लिए मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। राजस्थान ने अपना पहला विकेट मजह 16 रनों पर गंवा दिया। इसके बाद टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की ताबड़तोड़ 23 गेंदों में 40 रनों की बदौलत टीम ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वहीं, लीग के आखरी मैच में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए। बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। इसके बाद मोईन को धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ी।