रायपुर: माना थाना क्षेत्र में एक अनाज व्यापारी से 50 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि 6 बाइकों पर सवार 9 लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं अनाज व्यापारी अपनी मोपेड से डूमरतराई बाजार से रात को अपने घर टैगोर नगर जा रहा था, तभी रास्ते में लुटेरों ने डंडे और रॉड से हमला कर दिया। व्यापारी के पास रखे 50 लाख रुपए लूटकर बदमाश फरार हो गए। वहीं घटना में घायल व्यापारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
माना थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि डूमरतराई के अनाज कारोबारी नरेंद्र खेत्रपाल सोमवार की रात अपने बेटे किशन खेत्रपाल के साथ दुकान बंद कर डूमरतराई से टैगोर नगर अपने घर लौट रहे थे। उनका बेटा कार से घर के लिए पहले निकल गया। व्यापारी नरेंद्र खेत्रपाल अपनी मोपेड पर 50 लाख रुपए लेकर निकले थे। देवपुरी स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात लुटेरों ने उनका रास्ता रोका। इसके बाद बदमाशों ने डंडे और रॉड से हमला कर व्यापारी को घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश 50 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। वहीं घायल अवस्था में व्यापारी ने अपने बेटे को फोन कर मामले की जानकारी दी। फिलहाल व्यापारी को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि लुटेरों ने लूट की इस घटना को नकाब पहनकर अंजाम दिया गया है। क्राइम ब्रांच और माना पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। माना थाने में धारा 395 के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। घायल अनाज व्यापारी नरेंद्र खेत्रपाल का इलाज रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।