आजादी के अमृत महोत्‍सव पर यूपी में फहराए जाएंगे 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे, सीएम योगी ने किया आह्वान

मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने तथा देश की सुरक्षा और समृद्धि से जोड़ने की हम सबकी जिम्मेदारी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रदेश में 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे झंडे फहराने का आह्वान किया है. सीएम के इस आदेश के बाद से यूपी के सभी जिलों में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज हो गई हैं. 2.68 करोड़ तिरंगे आवासीय घरों में फहराए जाएंगे. मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने तथा देश की सुरक्षा और समृद्धि से जोड़ने की हम सबकी जिम्मेदारी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुई सभी राज्यों की बैठक में यह बात कही. ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केन्द्रीय संस्कृति मंत्री जी0 किशन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई. सीएम योगी ने कहा की पीएम मोदी के आजादी के अमृत महोस्तव के विजन को देश में उत्साह और उमंग के साथ पूरा किया जा सकता है. आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि MSME विभाग द्वारा 2 करोड़ तिरंगे झंडे की खरीद की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है. 01 करोड़ 18 लाख तिरंगे प्रदेश में स्वयं सहायता समूहों, NGO निजी सिलाई केंद्रों इत्यादि के माध्यम से बनाए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि, यह कार्यक्रम दुनिया का अपने स्तर का पहला कार्यक्रम है, जिसमें देशवासी देश के झण्डे को फहराएंगे. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, पोस्ट ऑफिस इत्यादि से तिरंगे प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई, 2022 से सरकारी वेबसाइटों पर इस कार्यक्रम के ‘लोगो’ एवं ‘स्लोगन’ प्रदर्शित किए जाएं. 11 से 14 अगस्त तक स्कूलों में प्रभात फेरी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. 13 अगस्त, 2022 को लोग अपने घर में झण्डा फहराकर अपनी फोटो पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें