Sunday, November 6, 2022
More
    spot_img

    यूपी में 15 IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले, देखें लिस्ट

    योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 15 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें तीन IG, 6 DIG, और 6 एसपी शामिल हैं.

    उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 15 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें तीन IG, 6 DIG, और 6 एसपी शामिल हैं. सीतापुर, मऊ, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर और सुल्तानपुर जिलों के SP बदले गए हैं. सरकार की तरफ से उनकी जगह नए अफसरों की तैनाती की गई है.

    विपिन कुमार मिश्रा डीआईजी चित्रकूट धाम बनाए गए हैं. एसके भगत को आईजी भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राकेश प्रकाश सिंह मिर्जापुर के नए डीआईजी होंगे, सुशील भूले SP सीतापुर बनाए गए हैं. अविनाश पांडे SP मऊ, आरके भारद्वाज DIG बस्ती बने हैं.

    राजेश मोदक आईजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, अमरेंद्र प्रसाद सिंह DIG अयोध्या बने हैं. कवीन्द्र प्रताप सिंह IG पीएसी मुख्यालय लखनऊ से संबंध कर दिए गए हैं. एसबी सिंह SP सोनभद्र, अमित कुमार आनंद एसपी सिद्धार्थनगर, सूर्यकांत त्रिपाठी एसपी वाराणसी ग्रामीण, अमित वर्मा डीआईजी एसआईटी मुख्यालय लखनऊ, सोमेन वर्मा एसपी सुल्तानपुर, सुभाष चंद दुबे डीआईजी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ भेजा गया है.

    उधर, 2012 बैच के आईपीएस सुमन वर्मा जो अब तक डीसीपी वेस्ट के पद पर लखनऊ में तैनात थे अब सुल्तानपुर के एसपी बन गए हैं. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में बुलंदशहर एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन पाए संतोष कुमार सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर तैनाती मिली है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें